कोरोना संक्रमित मिले102 नए संक्रमित मरीज, कृपया मान जाइए सरकारी guideline

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/07/20 18:08 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस में झांसी को अपनी चपेट में ले लिया है और यह सब आम जनता की लापरवाही के कारण होता दिख रहा है, हालात बद से बदतर हो चुके हैं, शनिवार को कुल 895 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए, जिसमें 102 नए मरीज सामने आए, शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई इसके बाद मौत का आंकड़ा 45 हो चुका है, अब तक कुल 1094 संक्रमित मरीज झांसी में मिल चुके हैं, शनिवार को 42 मरीज डिस्चार्ज किए गए, कुल 353 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, झांसी के अस्पतालों में 696 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, सरकारी प्रयास जारी आम जनता इस बात को समझ ही नहीं रही की पूरी सरकारी मशीनरी कोरोना वायरस से झांसी वासियों को बचाना चाहती है, जो भी गाइडलाइन जारी हुई है, वह सारी आवाम के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए है, एसपी सिटी के प्रयास से जागरूकता वैन चलाई जा रही है, जिला अधिकारी सड़कों पर उतर कर लोगों को बगैर मास्क चलने से रोक रहे हैं, पूरा सरकारी महकमा जनता की सुरक्षा पर जागरूकता के लिए काम कर रहा है, हमारी भी जिम्मेदारी है कि बगैर किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले भीड़ वाले इलाकों से बचें अन्यथा हालात ऐसे भी हो सकते हैं जिसकी कल्पना करने से ही मन सिहर उठता है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश