अनुभव संस्थान ने किए मास्क वितरण

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/04/20 06:15 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,अनुभव संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूहों सदस्यों के माध्यम से बन रहे मास्कों का वितरण क्षेत्र में किया। माननीय मंडलायुक्त के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक रसोई में अनुभव संस्थान द्वारा तहसीलदार झांसी को वहां भोजन ग्रहण कर रहे लोगों के लिए एवं रसोइयों को मास्क उपलब्ध कराए । अनुभव संस्थान के सदस्यों द्वारा भोजन ग्रहण करने आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में एवं इसको कोरोना महामारी के बारे में अवगत कराया। संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वह क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मास्क वितरण करते हुए इस कोरोना महामारी की लड़ाई में उन्हें सुरक्षा प्रदान करा सकें। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक दिलीप सिंह राजपूत ने मुख्यमन्त्री महोदय उत्तर प्रदेश की मंशानुरूप अब इस महामारी से सुरक्षा हेतु नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत अनुभव संस्थान अब अधिक से अधिक गाँवो में मास्क निर्माण का कार्य सीखाकर गांव में ही वितरित कराएगा । आज बड़ागांव क्षेत्र के जोंरी बुजुर्ग में दो व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो मास्क निर्माण कार्य सीख कर शीघ्र ही ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध करा सकेंगे। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी गई है और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि वह शीघ्र ही इस संदर्भ में ग्राम प्रधानों को निर्देशित करेंगे कि वह अपने अपने ग्राम में कम से कम 2 लोगों को प्रशिक्षण दिलवाए जिससे मास्क निर्माण ग्राम स्तर पर किया जा सके और अधिक से अधिक नागरिकों को मास्क उपलब्ध कराए जा सकें, जिससे सुरक्षा एवं आजीविका चल सके। अधिकारियों द्वारा अनुभव संस्थान के द्वारा कराए जा रहे निःशुल्क मास्क वितरण एवं मास्क निर्माण कार्य का भूरि भूरि प्रशंसा की गई । अब तक संस्थान अपने सीमित संसाधनों से लगभग 10000 मास्को का निःशुल्क वितरण करा चुका है।संस्थान की ओर से अनुरोध है कि मास्क निर्माण अभियान का हिस्सा बनकर आधी अधिक नागरिकों के जीवन को इस कोरोना महामारी संकट से बचने में अपना सहयोग प्रदान करें। मास्क वितरण हेतु 9415506119 पर सम्पर्क करें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश