 Share via 
Whatsapp
 
		
    
Share via 
Whatsapp
      		  
झाँसी, बेहतर सड़क विकास का मुख्य कारक होती हैं और निवेश का आधार बनती हैं। जनभावनाओं के अनुरूप सड़क उपलब्ध कराया जाना बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह बात झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने जिलाधिकारी आवास पर कोंछाभांवर-बिजौली बाईपास सड़क मार्ग से झांसी-खजुराहो मार्ग के मध्य बाईपास प्रस्ताव में अग्रेतर कार्रवाई किए जाने के संबंध में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही। ललितपुर की ओर से वाहनों सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि कानपुर, खजुराहो एवं ललितपुर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को झांसी शहर से गुजरना पड़ता है। जिसमें शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बनी रहती है यदि इस समस्या का सड़क निर्माण कर निराकरण किया जाए तो क्षेत्र का विकास व उद्यमियों को उद्योग स्थापित करना सहज हो जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने तत्काल कोछाभांवर से खैलार तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। जिसमें नामित सदस्य पीडी. एनएचएआई, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सेना एवं वन विभाग के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुये निर्देश दिए कि पर्याप्त एलाइमेंट की रिपोर्ट 1 सप्ताह में प्रस्तुत करें। सर्वे रिपोर्ट की भी मदद जिलाधिकारी ने सुझाव देते हुए कहा कि इस रोड निर्माण में बुंदेलखंड चेंबर द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट की भी मदद ले सकते हैं। यदि किसी विभाग को कोई आपत्ति है तो विभाग सूचना दें। उन्होंने कहा यह अवश्य सुनिश्चित हो कि कम से कम भूमि अधिग्रहीत करना पड़े। ग्रामीणों के आवास अथवा खेती की भूमि ना हो, इस हिसाब से रोड का एलाइमेंट बनाया जाए। आपने गठित कमेटी को सुझाव देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों एवं गांव के लोगों से भी सड़क निर्माण की जानकारी लें, उनसे बात अवश्य करें। इस मौके पर मेयर राम तीर्थ सिंघल, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, जीएम एनएचएआई जे बालाचंदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुनील कुमार, बुंदेलखंड चेंबर अमित सिंह, राजीव मेहता, अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कटियार, पीडी राजीव पाठक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।