सुबह 4:30 बजे दौड़ी पुलिस, गिरफ्तार कुख्यात टॉप-10 अपराधी के खिलाफ दो दर्जन मुकदमें

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/07/20 03:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश की पुलिस इन दिनों अटैकिंग मोड में नजर आ रही है, प्रदेश स्तर पर हो या जिला स्तर पर पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, ऐसे अपराधी जो समाज में भय का माहौल बना रहे हैं या बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबों पर उत्तर प्रदेश पुलिस सीधा प्रहार कर रही है, झांसी जिले के थाना टहरौली क्षेत्र में आधी रात को गश्त कर रही पुलिस एक संदिग्ध को देखकर उसके पीछे दौड़ पड़ी, लगभग 4:30 बजे टहरौली से बघेरा जाने वाले मार्ग पर ग्राम कुम्हरिया मोड़ पर एक व्यक्ति बघेरा से टहरौली की ओर संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई पड़ा, अमर सिंह एंड टीम रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक अमर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ संदिग्ध को रोका गया तो वह भागने लगा, पहले से घेराबंदी कर चुकी पुलिस यह देख कर अलर्ट हो गई कि युवक भाग क्यों रहा है, उसे दौड़ाकर पुलिस पार्टी द्वारा पास ही पकड़ लिया गया, जामा तलाशी ली गई, जिसमें 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस जिंदा बरामद हुए, शातिर पन्नालाल नाम पता पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधी थाना टहरौली का हिस्ट्रीशीटर पन्नू उर्फ पन्नालाल ढीमर पुत्र पुन्नी उर्फ हीरालाल ढीमर निवासी ग्राम बघेरा थाना टहरौली झांसी है। जिसके विरुद्ध थाना टहरौली पर अपहरण हत्या के प्रयास लूट एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट गुंडा एक्ट इत्यादि संगीन धाराओं में 24 मुकदमे विभिन्न थानों पर पंजीकृत हैं। उक्त अपराधी अभी कुछ दिनों पूर्व जेल से जमानत पर बलात्कार के केस में रिहा होकर आया था, वह किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था कि टहरौली पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़ा गया।इसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करके अपराधी को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश