एसएसपी ने फूड बैंक को दिखाई हरी झंडी, पात्र और परमार्थ का सहयोग

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/04/20 03:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लॉक डाउन के चलते हुए झांसी पुलिस द्वारा दो मोबाइल फूड बैंक चलाई गई हैं, जिसके माध्यम से उन मजदूरों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा, जो दैनिक मजदूरी करते हैं और इन दिनों काम ना मिल पाने के कारण आर्थिक रूप से परेशान है, सामान खरीदने में अक्षम है उन लोगों को शिविर राहत देने के लिए मोबाइल वैन चलाई गई है, एसएसपीडी प्रदीप कुमार ने शुभारंभ अवसर पर बताया कि इस मोबाइल बैंक द्वारा दैनिक मजदूरो की जो बेसिक नीड है जैसे खाना उन तक नहीं पहुंच पा रहा है डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा घर तक जाकर पहुंचाया जाएगा, ताकि इससे कोई दिक्कत ना हो,
समाजसेवी कर रहे मदद
शहर के संभ्रांत नागरिक और समाज सेवी संस्था अपने आप वालंटियर को लेकर आगे आ रही हैं, खाना डिसटीब्यूट किया जा रहा है, दो मोबाइल वैन के जरिए घर घर जाकर  खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है, इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा जैसे चावल आटा तेल सब्जी कुछ ऐसी बेसिक चीजें दी जा रही हैं ताकि अपने घर में बैठकर अपना खाना बनाया जाए, इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा एक मोबाइल नंबर 8112673957 काफी मददगार बन रहा है, यह 24 घंटे खुला रहेगा जिसको भी जरूरत हो जो भी हमें डोनेट करना चाहते हैं इसके जरिए डोनेट कर सकता है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश