झांसी में नए 127 कोरोना पॉजिटिव, तीन संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम, झांसी वालों संभल जाओ

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/07/20 16:14 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पूरे देश में जब कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ था तब झांसी जिला ऐसा था कि यहां एक भी मरीज नहीं था, लेकिन पिछले दिनों जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, उसने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, बीते 24 घंटों में झांसी में 127 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, तीन संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है, कोरोना संक्रमित 40 मरीजों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है, बढ़ गया जांच का दायरा झांसी की प्रशासनिक टीम ने हर तरह से रोकथाम कर रखी थी कि लोग कोरोना की चपेट में ना आए, इसके लिए मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल, बरुआसागर L1 बड़ागांव L1 रेलवे अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम और होटल्स में मरीजों के लिए व्यवस्था की गई, लगातार जांच का दायरा बढ़ाया गया, लेकिन झांसी की जनता नहीं मानी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए, मास्क पहनने से बचती रही और अब हालात बद से बदतर हो चुके हैं, झांसी में 966 संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें नए 127 कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक कोरोना संक्रमित 40 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें 35 से ज्यादा मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, झांसी में अब तक मिल चुके हैं कुल 730 मरीज, पूरी तरह स्वस्थ होकर 226 लोग घर जा चुके हैं, कुल 464 एक्टिव पॉजिटिव मरीजो का इलाज जारी है, दूसरों की जान खतरे में झांसी में लापरवाही का आलम यह है कि जिन कंटेंटमेंट और बफर एरिया को वेरीकेट किया गया हैं लोग उन्हें फांद कर अपने कमअक्ल होने का सुबूत दे रहे है, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक टीम को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, मंगलवार को डीएम झांसी जब सीपरी बाजार निरीक्षण के लिए पहुंचे तो पाया कि कई दुकानदार बगैर मास्क लगाए ही व्यापार में जुटे हुए हैं, अपनी खुद की जान आफत में डाल रहे हैं और दूसरे व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, हालांकि अब झांसी प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है, लापरवाही पर चालान प्रक्रिया अपनाई जा रही है, बगैर मास्क लगाए घर से निकलने पर चालान की राशि 5 गुना बढ़ा दी गई है, लापरवाही करने वालों पर अब कैमरे से भी निगाह रखी जा रही है चालाक सीधा घर पर पहुंचेगा, झांसी वासियों को मुनासिब है कि सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, अन्यथा खुद की जान के साथ बेईमानी करना सही नहीं कहा जा सकता,



बुंदेलखंड

देश / विदेश