कोरोना संकट झांसी में बढ़ा, 62 नए पॉज़िटिव मरीज मिले

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/07/20 11:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोरोना संक्रमण का दायरा झाँसी में बढ़ता ही जा रहा है,शुक्रवार को 615 टेस्ट किए गए, जिसमे नए 62 मरीज पॉजिटिव पाए गए अब तक 33 Corona positive मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 500 से ज्यादा कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं, अब तक कुल 323 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज झांसी में मेडिकल कॉलेज के माध्यम से दिया जा रहा है, 2 दिन का बाजार बंद झांसी को 2 दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, हालाँकि पूरे उत्तर प्रदेश में ये माहौल बना हुआ है, सिर्फ जरूरी सामान की बिक्री की जायेगी, दवा और खाद्य बाजार से संबंधित चीजों पर अंकुश नहीं लगेगा, लेकिन अन्य सभी तरह की व्यवस्था बंद रहेंगे,आम जनता से झांसी प्रशासन ने अपील की है कि मास्क लगाकर ही बाहर निकले और जितना हो सके social डिस्टेंस का पालन करें गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2 दिन का बंद घोषित किया गया है, होटल का अधिग्रहण होटल ambrosia Hotel Samrat समेत 4 होटलो का अधिग्रहण किया गया है जिसके माध्यम से कोरोना सकर्मित ओर संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जाएगा इन स्थानों पर आने वाले खर्च का वहन लाभार्थी द्वारा ही किया जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश