विकास दुबे को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मुठभेड़ में विकास दुबे की मौत

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/07/20 19:41 PM

Share via Whatsapp

Kanpur

कानपुर, कानपुर में एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलटी, भागने की कोशिश में विकास को एनकाउंटर में गोली लग गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, उज्जैन में विकास दुबे को पकड़ने के बाद उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था, शुक्रवार सुबह कानपुर के थाना बर्रा के पास एसटीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यह वही वाहन था जिसमें विकास दुबे में बैठा हुआ था, इस बीच विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे के कमर में गोली लग गई यह मुठभेड़ भोती इलाके में हुई थी, ऐसे हुई मुठभेड़ शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में यूपी एसटीएफ (UP STF) के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये वही काफिला है, जिसमें मध्य प्रदेश से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) सवार था. पता चला है कि विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था, वही हादसे का शिकार हुई है, बर्रा थाना क्षेत्र के पास की ये घटना है. दुर्घटना में कार पलट गई है। पता चला है कि गाड़ी पलटने के बाद घायल एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, इस दौरान साथ में वाहन चल रहे थे, उसमें पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की, सूत्रों के अनुसार विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। जहां चिकित्सकों ने हैलट अस्पताल में विकास दुबे की मौत की पुष्टि की,



बुंदेलखंड

देश / विदेश