सीपरी बाजार व्यापार मंडल महासमिति के नवांगतुक अध्यक्ष उदय सोनी

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/07/20 08:55 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,सीपरी बाजार व्यापार मंडल महासमिति रजि. की एक बैठक नवनियुक्त अध्यक्ष उदय सोनी की अध्यक्षता व झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संतोष साहू के मुख्य आतिथ्य एवं व्यापारी नेता चौधरी फिरोज के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें झाँसी में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सीपरी बाजार में जागरूकता अभियान चलाकर मास्क व सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किए जाने, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल बनाने एवं बाजारों के मुख्य गेटों पर ग्राहकों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया एवं महासमिति के सभी उप संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजार को खोलने और बंद करने के विषय में जिला प्रशासन के आदेश का पालन किया जाएगा अतः जिलाधिकारी महोदय के अगले आदेश तक सीपरी बाजार प्रतिदिन सुचारू रूप से ग्राहकों की सेवा के लिए खुला रहेगा संयोजक संजय चड्ढा ने बताया कि सीपरी बाजार के बंद होने की कई अफवाह फैल रही हैं ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए बैठक में किराना मार्केट के कार्यवाहक अध्यक्ष गुड्डू चौरसिया, महामंत्री राकेश दुबे, आजाद गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभु दयाल साहू ,सुभाष मार्केट के अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी ,महामंत्री आशु मित्तल, टंडन रोड के महामंत्री सुरेश शर्मा मोटे ,आवास विकास नंदनपुरा के अध्यक्ष राजकुमार यादव, सीपरी सराफा के महामंत्री सुशील सोनी स्टाकी भुसारी कमल मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन शशांक गुरनानी ने किया एवं आभार महामंत्री बलवीर सिंह सलूजा ने व्यक्त किया !



बुंदेलखंड

देश / विदेश