थोड़ी राहत के बाद बढ़ी कोरोना की दिक्कत, 562 में मिले नए 39 पॉज़िटिव मरीज

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/07/20 17:51 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोरोना वायरस रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं, मंगलवार को शहर इलाके में नाकाबंदी की गई, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन को बैरिकेड किया गया और दूसरी तरफ कोरोना संदिग्धों के 562 सैंपल टेस्ट किये गए, जिसमें से 39 नए मरीज पॉजिटिव मिले, मंगलवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई उसके बाद अब तक मरने वालों का आंकड़ा 29 पहुंच गया, अब तक कुल 362 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, झांसी में अब तक कुल 362 मरीज मिल चुके है, 118 पॉजिटिव मरीज अब नेगेटिव आ रहे है, अब तक कुल 103 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, झांसी के मेडिकल कॉलेज में कुल 215 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, मास्क है बहुत जरूरी झांसी में बीते दो दिनों में 80 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं जबकि मंगलवार को प्रदेश में 1346 नए मरीज मिले हैं यह आंकड़े साफ करते हैं कि मास्क को लेकर अभी भी लापरवाही बरती जा रही है, इसके बाद राज्य सरकार मास्क ना पहनने पर अब 5 गुना जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है, यह चालान पहली और दूसरी बार ₹100 का होगा, तीसरी बार पकड़े जाने पर चालान ₹500 का होगा यह निर्देश जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों को जारी कर दिए जाएंगे, जिससे आम जनता को मास्क लगाकर ही घर से निकलने के प्रति संजीदा किया जा सके।



बुंदेलखंड

देश / विदेश