गरीबों और मजबूरो की लड़ाई समाजवादी लड़ते रहेंगे, मुकदमों की परवाह नहीं- चंद्रपाल यादव

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/07/20 09:17 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव और पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं, सोमवार को भीड़ एकत्रित कर एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देना व नारे बाजी करने से समाजवादी कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़ाई जारी रहेगी मुकदमा दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद चंद्रपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीब और मजबूर की लड़ाई लड़ रहे हैं, जो अंतिम सांस तक जारी रहेगी, मुकदमा दर्ज कर प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखा रहा है, लेकिन इससे गरीबों के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्पण कम नहीं होगा, मज़लूमों का उत्पीड़न अगर बंद नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर भी उतरेंगे, काबिले गौर है कि जिले में लगातार कोरोनावायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है जिससे प्रशासन लगातार चिंतित बना हुआ है और इसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है। जिसे देखते हुए जिला में धारा 144 भी लागू है। इसी के तहत समाजवादी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश