मुख्यमंत्री द्वारा शहीद सुल्तान के परिवार को दी राहत राशि

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/07/20 06:05 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे के गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भोजला गांव के सिपाही सुल्तान सिंह के परिजनों को  मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप एक करोड़ की राशि का चेक प्रदान किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शहीद सुल्तान सिंह के गांव में पहुंचकर उसके परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला देवी को उनके नाम की अस्सी लाख रुपए तथा सुल्तान के पिता के नाम बीस लाख रुपये की चेक प्रदान की तथा आश्वस्त किया कि सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद सुल्तान सिंह के परिवार के साथ खड़ी है तथा शहीद के परिवार को किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी ने प्रभारी मंत्री से हत्यारे विकास दुबे को जल्द पकड़े जाने अथवा मार गिराने की मांग की। पति के हत्यारे का हो एनकाउंटर प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार पूरी ताकत के साथ विकास दुबे की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की 20 टीमें तथा स्पेशल टास्क फोर्स की टीमें उसकी तलाश में लगा दी गई हैं। बहुत जल्द विकास दुबे की कहानी खत्म हो जाएगी। इस दौरान सदर विधायक  रवि शर्मा  बबीना विधायक  राजीव सिंह पारीछा झांसी के मेयर  रामतीर्थ सिंघल भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा एवं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश