पुष्पेंद्र एनकाउंटर : फैसले में देरी को लेकर परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/07/20 03:16 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर,दीपक महाजन झाँसी। चर्चित पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले को लेकर पीड़ित परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे, वहां मृतक के भाई रविंद्र ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पास ज्ञापन देकर शीघ्र न्याय मिलने की गुहार लगाई। जांच में इतना समय क्यों मृतक के भाई रविन्द्र ने बताया कि जो पुष्पेंद्र एनकाउंटर हुआ था वह एक फर्जी एनकाउंटर था प्रशासन ने नियोजित तरीके से मेरे भाई की हत्या की थी एक साफ स्वच्छ व्यक्ति को अपराधी बना दिया गया। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है आठ महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। आखिर प्रशासन क्या छुपा रहा है। इन्होंने कहा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में भी है विवेचना सही सत्य और तथ्यों के आधार पर की जाएगी जो भी साक्ष्य होंगे उसी सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



बुंदेलखंड

देश / विदेश