तनाव के दबाव में पत्नी की हत्या, वीभत्स शव देखकर सभी टेंशन में

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/07/20 23:39 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पारिवारिक कलह में विवाहिता की जान चली गई, हत्या का आरोप मृतका का के पति पर है, पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है, मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, सुबह मार दी ईट कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय गायत्री वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रही, मरने वाली महिला के पति का नाम हरिमोहन है, बांग्ला घाट गोपाल की बगिया में रहने वाले दंपति के एक लड़का और एक लड़की है, घटना शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे की है, गायत्री वर्मा गोबर लेने जा रही थी, पीछे से उसके पति ने सिर पर पत्थर से वार कर दिए और फरार हो गया, आनन-फानन में आसपास के लोग गायत्री को मेडिकल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार मनीष बर्मा ने बताया कि वीरांगना स्कूल में मृतका चपरासी के पद पर कार्यरत थी, घरेलू विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया, किसी बात को लेकर परेशान हरिमोहन और गायत्री में आए दिन किसी बात को लेकर मतभेद बना रहता था, गुरुवार की रात तक सब कुछ ठीक था, लेकिन हरिमोहन को किसी मानसिक दबाव ने घेर लिया था, जिसके बाद हरिमोहन ने पत्नी गायत्री के सर पर ईट मार दी खून से लथपथ गायत्री को घर के लोग अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, हरिमोहन किस तनाव में था हालात किस कदर बेकाबू हो चुके थे, इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा, बच्चों की तकलीफ दो बच्चों के सर से परवरिश काफूर हो चुकी है एक तरफ मां गायत्री की मौत हो चुकी है, मां का दुलार प्यार सब कुछ हमेशा के लिए जा चुका है और मां की हत्या के आरोप में पिता का जेल जाना तय है, ऐसे में बच्चों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं, ऐसे कई सवाल है जिनके जवाब मिलते नहीं दिख रहे, मुनासिब होता की गायत्री और हरिमोहन के मतभेद सुलझ सकते थे, किसी परामर्शदाता से बातचीत के बाद नए रास्ते खुल सकते थे, लेकिन तनाव के दबाव में जो हुआ वह बेहद परेशान करने वाला है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश