ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान पर लगे अनियमितताओं के आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/07/20 10:34 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, गांव में शौचालय निर्माण तथा मनरेगा के कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इस प्रार्थना पत्र में पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग की गई। विकासखंड मोठ के पहाड़पुरा स्टेट में रहने वाले कमलेश, राघवेंद्र, सुरेंद्र आदि ने शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि महिला ग्राम पंचायत सचिव तथा महिला ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर ग्रामीणों से एक से लेकर छह हजार रुपए तक वसूले गए। जिन ग्रामीणों ने रुपए नहीं दिए, उनके पात्रता सूची से नाम काट दिए गए। पुराने शौचालयों को रंग-रोगन कराकर नया दर्शा दिया गया। इसके अलावा मनरेगा के तहत फर्जी कार्ड धारकों को बिना कोई काम किए भुगतान कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में दो बार मुख्यमंत्री के आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसे ए डी ओ पंचायत ने बिना मौके पर जाए और सत्यापन किए कार्यालय में बैठकर ही निस्तारित कर फर्जी रिपोर्ट भेज दी। ग्रामीणों ने मामले की जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश