बड़े धूमधाम से मनाया 72 वा सीए दिवस शाखा मे किया ध्वजारोहण

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/07/20 10:29 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी,बुधवार को ७२ वे सी ए दिवस के अवसर पर सी ए रचित अग्रवाल की अध्यक्षता में सी ए संस्था कि झांसी शाखा पर ध्वजारोहण करके सभी सदस्यों को सी ए दिवस की बधाई दी । उन्होंने बताया कि भारतीय संधि लेखाकार भारत की सबसे बड़ी एवं विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एकाउंटिंग संस्था है। उन्होंने जानकारी दी की ७२ वर्ष पूर्व भारत के संविधान के अन्तर्गत सी ए संस्था कि नींव रखी गई थी। हेल्थ इज वेल्थ पर रहा फोकस इस अवसर पर शाखा द्वारा हैल्थ एवं वैल्थ पर रोटरी क्लब के संयुक्त आतिथ्य में वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी ए दिनेश चन्द्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जालौन के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार उरई से उपस्थित रहे। सभी का स्वागत CICASA अध्यक्ष सी ए सागर अत्री ने किया। वेबिनर में झांसी जिला अस्पताल के मुख्य फिजिशियन डॉ दया सागर गुप्ता ने कोविड से होने वाले मानव शरीर पर होने वाले नुकसान एवं बचाव के लिए जरूरी उपाय बताए । उन्होंने बताया हृदय,किडनी एवं pralyaysis जैसी बीमारियां इससे बाद में परेशान कर सकती है। सी ए संजय अग्रवाल पीलीभीत ने जानकारी वैल्थ पर दी उन्होंने बताया कि वैल्थ को आपको मैनेज करना बहुत आवश्यक है यह इस लॉकडाउन में हम सबको समझ आया । वैल्थ मैनेजमेंट का सबसे पहला नियम है कि पैसे कहीं भी एक जगह नहीं लगाए एवं अपने पास हमेशा प्राप्त तरल पूंजी रखे को आपके परेशानी वाले समय में काम आ सके एवं अपना जीवन बीमा और सेहत का बीमा जरूर कराएं। साथ ही अपने लिए कुछ रेगुलर कमाई वाला साधन बनाकर रखे। महामारी ने जीने की शैली बदली मुख्य अतिथि ने बोला कि इस बीमारी ने हमारी जीने की शैली बदल दी एवं हमें इस बात की अनुभूति करा दी की हमारी प्राथमिकता ही गलत थी जहां सेहत एवं परिवार सबसे पहले आना चाहिए हमने उसे सबसे आखिरी में पहुंचा रखा था। पुलिस अधीक्षक सतीश ने इस वेबियनर की तारीफ की एवं ऐसी कार्यशाला आगे भी कराते रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने सभी सी ए एवं डॉक्टर को उनकी राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट सेवाओं की तारीफ की। उन्होंने बोला जब पूरा विश्व परेशान है तब हमारे डॉक्टर हमारी सेहत का ध्यान रख रहे है एवं हमारे सी ए हमारी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने में कार्यरत है। कार्यक्रम का संचालन झांसी शाखा के पूर्व अध्यक्ष सी ए अनिल कुमार अरोरा जी ने किया। इस मौके पर सी ए जे पी अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, शैलेन्द्र चौहान,वैभव अग्रवाल, शिवा लिखधारी ,अभय प्रताप,उत्सव मोदी, विशाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। आभार उपाध्यक्ष सी ए हरीश चन्द्र गुप्ता ने दिया ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश