झांसी में कोरोना संक्रमित 15 वे मरीज की मौत, 14 नए positive मिले, कुल मरीज 148

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/06/20 10:32 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, बीते दो दिनों में 26 नए मरीज सामने आ चुके हैं, शुक्रवार को एक दर्जन और शनिवार को 14 नए मरीज मिले हैं, शनिवार को कुल 184 सैंपल टेस्ट किए गए थे, शनिवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है, अब तक कुल 148 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, हालांकि 67 मरीज ऐसे हैं जो पहले पॉजिटिव थे और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, पूरी तरह स्वस्थ होकर कुल 61 मरीज अपने घर जा चुके हैं, जबकि झांसी के मेडिकल कॉलेज में कोरोना एक्टिव 66 मरीजों का इलाज जारी है, दो मेडिकल कॉलेज स्टाफ शनिवार को ओरछा गेट, कोतवाली, सराफा बाजार, लक्ष्मण गंज, गुदरी बाजार, सैयर गेट, कमल सिंह कॉलोनी, रॉयल सिटी, मेडिकल कॉलेज से मरीज मिले हैं, मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले दो स्टॉफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं, झांसी के लिहाज से वाकई यह बहुत चिंताजनक माहौल है, जिसमें हर खास और आम व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करें, मास्क लगाकर बाहर निकले sanitizer का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, अन्यथा यह हालात बेकाबू होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश