जज की गाड़ी पर बदमाशों ने किया हमला, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/06/20 04:53 AM

Share via Whatsapp

Auraiya

औरैया, बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि जज पर हमला करने की कोशिश की गई, गाड़ी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही के न्याय अधिकारी को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची, दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर बंबा रोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब अपर जिला न्यायाधीश रामनेत की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, गाड़ी के अंदर एडीजे प्रथम राजेश चौधरी और एडीजे द्वितीय रामनेत सवार थे, जो हमले में बाल-बाल बच गए । घटना में एडीजे की गाड़ी का साइड शीशा भी टूट गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जज पर हमले की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सके, फिलहाल हालात सामान्य हैं, एहतियातन फॉरेंसिक टीम बुलाई गई घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया, पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब बंबा रोड से होते हुए एडीजे फर्स्ट और द्वितीय एक ही गाड़ी में बैठकर औरैया कोर्ट आ रहे थे। ककोर बंबा के पास अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें एडीजे की गाड़ी का साइड शीशा टूट गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश