झांसी कचहरी में अधिवक्ता हुए एकत्र, वीर जवानों की शहादत को सलाम

samwadbundelkhand.com | Updated : 20/06/20 08:29 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लद्दाख की पूर्वी सीमा पर चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है, चाइना की कायराना हरकत गलबन घाटी में देखने को मिली, जहां खूनी संघर्ष के दौरान भारत में अपने 20 जांबाज जवान हमेशा के लिए खो दिए, देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देश भर में जारी है, झांसी की कचहरी में अधिवक्ताओं ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता जेडी सिंह ने कहा कि चीन की इस हरकत को भारत कतई माफ नहीं कर पाएगा, भारत की ओर से चीन सीमा पर वायुसेना के लड़ाकू विमान तैनात है, जरूरत पड़ने पर भारत की तरफ से चाइना को माकूल जवाब दिया जाना चाहिए, भारतीय सैनिकों ने जिस सहनशीलता का परिचय दिया है वह हर देश के लिए नजीर है, भारत और चाइना का बॉर्डर पर समझौता है कि हथियार लेकर कोई भी सैनिक सीमा पर नहीं रहेगा इसका हमारे जवानों ने पूरा पालन किया, देश का एक एक बच्चा भारतीय सैनिकों के इस अदम्य साहस को जीवन पर्यंत याद रखेगा, इस मौके पर अभय, श्रद्धा यादव, छोटेलाल समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश