झांसी शहर के कई इलाके प्रभावित, कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज मिले

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/06/20 17:35 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, 4 नए मरीज तालपुरा, बड़ागांव गेट, लक्ष्मण गंज और रानीपुर क्षेत्र से मिले हैं, नए मरीज का संक्रमण दिल्ली यात्रा से जुड़ा पाया गया है, झांसी में अब तक 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 90 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि अच्छी बात यह भी है कि 46 ऐसे मरीज है जो पहले पॉजिटिव थे और अब नेगेटिव है, पूरी तरह स्वस्थ होकर 40 मरीज घर जा चुके हैं, झांसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना एक्टिव 35 मरीजों का इलाज चल रहा है, कई इलाके हॉटस्पॉट लगातार मिल रहे मरीज बिसात खाना, उन्नाव गेट, पुरानी नजाई, भैरव खिड़की, शिवाजी नगर, तालपुरा, मऊ देहात, कैलाश रेजीडेंसी, गुढ़ा गरौठा, पन्नालाल का हाता,पायलट रूम रक्सा, छुट्टू का बगीचा, झलकारी बाई पार्क वीरांगना नगर, नई बस्ती समथर, BU केंपस, ओम शांति नगर, करगुया खुर्द टहरौली, संगम विहार सीपरी बाजार, खेलार बी एच ई एल को हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें मरीज के मिलने की हिस्ट्री तय की गई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश