विधायक जी पानी बिक रहा है ध्यान दे दीजिए, रक्सा निवासियों को पानी हुआ मुहाल

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/06/20 09:39 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- रवि वर्मा सेठी झांसी, झांसी जिले के रक्सा क्षेत्र में पानी की किल्लत आमजन के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है, रक्सा क्षेत्र में सालों से पानी बेचने की पद्धति चली आ रही, इन दिनों बबीना विधायक सभा क्षेत्र के ग्राम रक्सा में पीने के पानी को लेकर काफी किल्लत मची हुई है, 10,000 से ज्यादा की आबादी का यह क्षेत्र पानी की समस्या से कई सालों से जूझता चला आ रहा है, गांव में दो-दो पानी की टंकी बनी हुई है किन्तु फिर भी ग्रामवासी पानी की दो-दो बूंद के लिये तरस रहे है, कई बार ग्रामवासी इस समस्या से प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, रक्सा ग्रामवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस ग्राम में 130 हैण्डपम्प है जिसमें से100 हैण्डपम्प खराब पड़े है कुछ हैण्डपम्पों में गंदा पानी आने के कारण वह हैण्डपम्प से लोग अपना जीवन गुजर कर रहे है कई बार ग्रामप्रधान को भी इस समस्या से अवगत कराया किन्तु ग्राम प्रधान भी अनसुनी कर चलता कर देता है। महिलाएं आयी आगे गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के निवास पर जाकर इस समस्या से अवगत कराते हुये बताया कि गांव की बहू-बेटियों को एक-एक किलोमीटर से पानी भरने के लिये हैण्डपम्पों व कुओं पर जाना पड़ता है और घण्टो लाइन में लगना पड़ता है रक्सा गांव में गरीबों को इस लॉकडाउन में पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है जहां गरीब गांववासियों को खाने के लाले पड़े हुये है वहीं पानी की समस्या को लेकर पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है राजेन्द्र सिंह राजपूत ग्रामवासी ने बताया कि ५ रूपये में टैंकर वाले तीन डिब्बा पानी दे रहे है ग्रामवासियों की मजबूरी है और यह पानी खरीदना पड़ रहा है वहीं सरकारी टैंकर की गांव में कोई भी व्यवस्था शासन द्वारा नहीं की गई है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश