मऊरानीपुर में किसानों का कलेजा हलक में, परेशान किसानों का साउंड अटैक

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/06/20 00:34 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - रवि परिहार झांसी- टिड्डी दल की वजह से पूरे देश में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, फसल पेड़ पौधों का नुकसान करना टिड्डी दल की प्राथमिकता है, शुक्रवार की सुबह झांसी जिले के मऊरानीपुर इलाके में टिड्डी दल को आसमान में देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा टिड्डी दल को भगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्षेत्र के लोगों ने डीजे ढोल आदि का शोर शुरू कर दिया है, आसमान में हलचल शुक्रवार सुबह की जैसे ही टिड्डी दल मउरानीपुर पहुंचा, धीरे धीरे टिड्डी दल पूरे आसमान में बादल की तरह छा गए।जिसे देख नगर के लोगो व तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी। तहसील प्रशासन ने आनन फानन में टिड्डियों को भगाने के लिए लेखपालों व तहसील प्रशासन के समस्त कर्मचारियों को लगाकर टिड्डी दल को डीजे,शोर गोल,थाली,ढोल नगाड़ों से भागने का कार्य शुरु कर दिया है।तो वही किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिये धुंआ व थालियों के शोर से टिड्डियों भागने का प्रयास कर रहे है।किसानों ने बताया है कि जिस पेड़ या जिस फसल पर टिड्डियां बैठ जाती है वह फसल पूरी तरह से नष्ट कर देती है।अव ऐसे में उन्हें अपनी टिड्डियों से फसल बचाना मुश्किल नजर आ रहा है। राकेश कुमार मउरानीपुर तहसीलदार ने बताया कि सभी लोगों को लगा दिया गया है डीजे लगवाए जा रहे हैं साउंड की व्यवस्था की जा रही है प्रयास किया जा रहा है कि नुकसान ना हो,



बुंदेलखंड

देश / विदेश