झांसी में अनवरत कोरोना मरीजों की तादात, 3 नए पॉजिटिव के बाद संख्या 86

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/06/20 10:46 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट अमित वर्मा झांसी, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन और बस का संचालन आम जनता की राहत के लिए किया था, लेकिन जनता की लापरवाही की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, गुरुवार को 155 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें संगम विहार, पुरानी नझाई और बीएचईएल के खेलार इलाके से मरीज मिले हैं, जिसमें ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली पाई गई है, अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं, झांसी जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 86 मरीज मिल चुके हैं, बेहतर इलाज मिलने के बाद अब तक कुल 46 ऐसे मरीज है जो पहले पॉजिटिव थे और अब नेगेटिव हो चुके हैं, बेहतर इलाज मिलने के बाद कुल 40 मरीज अपने घर जा चुके हैं, झांसी के मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कुल 31 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जनता की जिम्मेदारी कोरोनावायरस पूरे संसार को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है, भारत में अन्य देशों की अपेक्षा मृत्यु दर काफी कम है, बावजूद इसके हर आम जन की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन शिद्दत से करें, अभी तक कोरोना वायरस के लिए कोई दवा नहीं बनी है केवल बचाव ही इसका इलाज है, आमजन अगर ठान ले तो यह दिक्कत आगे नहीं बढ़ेगी, जनता की जिम्मेदारी है कि सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी गंभीरता से करें, बेवजह घरों से बाहर ना निकले, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में करें, बाजार में किसी भी माल की कमी नहीं होगी इस बात के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है, इस बात को ध्यान में रखते हुए भीड़ वाले इलाकों से बचें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश