मां-बाप खो चुकी युवती के साथ गंदी हरकत, पीड़िता पहुंची थाने

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/06/20 05:51 AM

Share via Whatsapp

Banda

बांदा, कई वर्षों पहले अपने मां-बाप को खो चुकी अनाथ युवती के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने गंदी हरकत कर दी, अनाथ युवती के साथ पड़ोसी दबंग द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला चर्चा का विषय बन गया, आरोपी युवक अखबार लेने के बहाने पीड़िता के घर में दाखिल हुआ और उसे कहा पड़ोस की महिला उसे बुला रही है, जब पीड़िता उस स्थान पर पहुंची तो आरोपी युवक ने पीड़िता के अंतरंग वस्त्र छूने की कोशिश की, अकेलेपन का फायदा उठाकर दरिंदगी की कोशिश की, मामला बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र का है, पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जिससे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश