सचिव ने किया सीएमओ कार्यालय का भ्रमण, कोविड संक्रमित के सर्विलेंस व कांटैक्ट ट्रैसिंग का जायजा

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/06/20 08:29 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश नगर विकास सचिव विकास गोठलवाल ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भ्रमण किया। यह प्रदेश स्तरीय टीम एक सप्ताह तक जनपद में रुककर कोविड संबंधी स्थितियों के सुधार के लिए संबन्धित विभागों का भ्रमण कर सुधारात्मक कार्यवाही करेंगी। स्थितियों को समझा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सचिव ने कोविड संक्रमित मरीज के सर्विलेंस, कांटैक्ट ट्रैसिंग व सैंपल कलेक्शन की स्थिति के बारें में जाना। इसके बारें में जानकारी देते हुये एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ॰ अनुराधा व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ॰ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि जब कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है, तो उसके साथ रहने वाले व उसके घर निरंतर आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाता है। पिछले 14 दिनों में वह किस किस से मिला इसकी एक सूची बनाकर उन लोगों की लिस्टिंग की जाती है व उनका निरंतर फॉलो अप किया जाता है। यदि उनमें से किसी में लक्षण समझ आते है तो उनका सैंपल कलेक्शन किया जाता है। साथ ही प्रत्येक कोविड सकारात्मक मरीज का 28 दिन तक सर्विलेंस किया जाता है। चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद मरीज़ का जनपद में कार्यरत 17 टीमों के द्वारा टेलीफोनिक सर्विलेंस किया जा रहा है। सैंपल का कलेक्शन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जी के निगम ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। सचिव ने निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले बुख़ार के मरीजों तथा एसएआरआई एवं आईएलआई के केसों की अलग से लाइन लिस्टिंग तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही यह लिस्टिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ एन के जैन, डॉ॰ आर एस वर्मा, डॉ॰ महेंद्र कुमार, डॉ॰ नरेश अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश