झांसी में कोरोना की चपेट में आया जूनियर डॉक्टर, झांसी वासियों अब भी अलर्ट हो जाओ

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/06/20 10:36 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी मेडिकल कॉलेज की कोरोना परीक्षण लैब में सोमवार को 170 टेस्ट किए गए, जिसमें 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, यह मामले तालपुरा और मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए हैं, अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 77 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 41 मरीज ऐसे हैं जो पहले पॉजिटिव थे पर अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, पूरी तरह स्वस्थ होकर 39 मरीज अपने घर जा चुके हैं, झांसी जिले के 27 मरीज ऐसे हैं जिनके कोरोना संक्रमण का इलाज आइसोलेशन वार्ड में जारी है, भीड़ के हालात इन दिनों बाजारों में इस तरह वाहनों की रेलम पेल हो रही है जैसे सारा कुछ सामान्य चल रहा हो, आमजन सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को भूल चुके हैं भीड़ वाले इलाकों में कुछ लोग बेवजह जा रहे है, सोमवार को जूनियर डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में अलर्ट बढ़ा दिया गया है, डॉक्टर से जुड़े लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, गौरतलब है कि सोशल डिस्टेंस का पालन अब देखने को नहीं मिल रहा है, मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल स्टोर हो या पार्किंग के स्थान पर खड़े ठेले सभी पर भीड़ जमा हो जाती है, जिसकी वजह से हालात चिंता युक्त बने हुए हैं



बुंदेलखंड

देश / विदेश