अनैतिक व्यापार की शिकायत करना पड़ा महंगा, पुलिस पर गंभीर आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/06/20 00:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा मोहल्ले वासियों की जमकर पिटाई की गई, डढ़ियापुरा इलाके के लोगों ने इस मामले की जानकारी नगर विधायक रवि शर्मा को दी, इसके बाद रवि शर्मा और क्षेत्र के लोग पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने विकास भवन पहुंचे, पीड़ित क्षेत्रवासियों ने बताया कि डढ़ियापुरा में पटेल नाम के एक व्यक्ति के यहां पर अनैतिक व्यापार कराया जाता है, इसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा रविवार को मारपीट की गई है और बेवजह दो मासूम शिकायत कर्ताओं को ही पुलिस ने बंद कर लिया है, एसपी देहात ने मामले को गंभीरता से लिया, जिसके बाद एसपी देहात राहुल मिठास, नगर विधायक रवि शर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट कोतवाली पहुंचे, मारपीट में हुए घायल कोतवाली पहुंचे घायल गेंदा, सावित्री, मालती, अशोक, रघुवीर, बेटू ने बताया कि पटेल नाम का एक व्यक्ति अपने घर में अनैतिक व्यापार करवाता है अराजक तत्वों का आना जाना घर में लगा रहता है कई बार पटेल से इस बारे में बात की गई तो पटेल ने अनसुना कर दिया, रविवार को क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसमें दिव्यांशु नाम का एक सिपाही पटेल से सांठगांठ में लिप्त था, उसने पुलिस को गुमराह किया इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया, नगर विधायक रवि शर्मा मामले को लेकर काफी संजीदा है, उन्होंने इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से सीधी बात की और निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही, सीओ सिटी करेंगे जांच एसपी देहात राहुल मिठास में बताया कि रविवार को क्षेत्र में हंगामे की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस गई हंगामे को नियंत्रित किया, अब मामले में जो सवाल उठ रहे हैं उन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, इसके अलावा जिस सिपाही का नाम आ रहा है उसको लेकर भी जांच की जाएगी, मामले की विवेचना सीओ सिटी संग्राम सिंह करेंगे, इसमें दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश