कोरोना अलर्ट, झांसी में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या 72 के पार

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/06/20 10:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे झांसी में बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार को 153 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें 5 मरीजों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है, जिसमें पुरानी नजाई, तालपुरा और समथर इलाके के मरीज शामिल है, अब तक कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज झांसी जिले में मिल चुके हैं, जिसमें से 39 मरीज की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव पर अब नेगेटिव आ चुकी है, कोरोना पर विजय प्राप्त करके 35 मरीज अब तक घर लौट चुके हैं, झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक्टिव पॉजिटिव 25 मरीजों का इलाज चल रहा है, शहर से गांव तक झांसी जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, पहले गरौठा, चिरगांव और अब समथर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से और से मामले निकल कर सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ झांसी मुख्यालय पर लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, पहले सीपरी बाजार का दीनदयाल नगर, तालपुरा और अब कोतवाली इलाके के पुरानी नजाई तक से मरीज मिल रहे हैं, इन आंकड़ों से मतलब साफ है कि झांसी की जनता लगातार लापरवाही कर रही है, बेवजह घर से बाहर निकलना, इस बीमारी को बढ़ावा देने जैसा है, प्रशासनिक स्तर पर लगातार अपील की जा रही है कि भीड़ से बचें, हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले बावजूद इसके लापरवाही हद से पार होती दिख रही है, अगर आमजन ने अपनी आदत में सुधार नहीं किया हालात बद से बदतर होने में वक्त नहीं लगेगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश