कोरोना वायरस को लेकर झांसी को बहुत बड़ी राहत, सैफई से आए एक फरमान ने किया सुरक्षित

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/04/20 19:49 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बीते 3 दिनों से झांसी में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर को लेकर जो खबर चल रही थी, उस पर बहुत बड़ा विराम लग गया, सैफई से आए संकेत कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध जूनियर डॉक्टर के सैंपल को नेगेटिव करार दे रहे हैं, जिससे पूरी झांसी के लिए बहुत बड़ी राहत सामने आई है,
बिगड़ गया था स्वास्थ्य
गौरतलब है कि झांसी के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे एक चिकित्सक का स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जानकारी मिली कि उसकी पत्नी इंदौर से कुछ दिन पहले उससे मिलने आई थी, उसकी पत्नी झांसी करीब 5 दिन रुकी, इसके बाद चिकित्सक की पत्नी इंदौर लौट गई और इंदौर जाकर उसकी तबीयत बिगड़ी, जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इस खबर के मिलते ही झांसी के मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया था, संबंधित चिकित्सक और उसके संपर्क में आने वाले लोग सकते में आ गए थे, आनन-फानन में जूनियर चिकित्सक को कोरोटाइन किया गया, उसके संपर्क में आए लोगों पर भी निगरानी की गई, डॉक्टर का सैंपल 2 दिन पहले सैफई लैब भेज दिया गया था, बुधवार की शाम से लेकर पूरा दिन गुरुवार झांसी में असमंजस का माहौल रहा, सभी लोग यह जानने को उत्सुक थे कि आखिरकार डॉक्टर की रिपोर्ट में क्या आने वाला है क्या कोरोना पॉजिटिव है क्या वह कोरोना नेगेटिव है पूरे दिन यही चर्चाएं चलती रही उस चर्चा पर गुरुवार की आधी रात विराम लग गया सैफई से आए संकेत संबंधित चिकित्सक के सैंपल को नेगेटिव करार दे रहे हैं मेडिकल कॉलेज के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक का सैंपल नेगेटिव है यह खबर बहुत ज्यादा राहत देने वाली है गौरतलब है कि ग्वालियर शिवपुरी जैसे शहरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, इस दरमियान झांसी में तकरीबन 15000 मजदूर भी आवागमन करते दिखे, जिन्हें झांसी जिलाधिकारी ने बड़ी सूझबूझ से उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया था और बुधवार को कि दोपहर जब इंदौर से यह खबर आई कि जूनियर चिकित्सक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके बाद यह खबर बहुत राहत देने वाली है कि झांसी में अब तक एक भी मरीज को पॉजिटिव नहीं पाया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश