रिपोर्ट आकाश राठौर सोनभद्र, रावटसगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, 6 जून को बिचपई गांव में रेलवे कर्मचारी चंदन कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में उसी के घर में लटकता हुआ मिला था, पुलिस ने जब मामले की जांच की तब शक की सुई चंदन कुमार की पत्नी की तरफ घूम गई, पुलिस ने चंदन कुमार की पत्नी प्रियंका और उसके मित्र कृष्णा चौहान को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, पत्नी ने ही किया था फोन 6 जून को पुलिस के पास एक कॉल आया, कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम प्रियंका बताया और कहा कि उसके पति चंदन कुमार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है, पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची चंदन कुमार के शव को फंदे से उतारा गया, शव का पंचायत नामा करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम में हत्या का कारण जब सामने आया तो सभी के होश फाख्ता हो गए, पहले गला दबाया फिर फंदे पर चढ़ाया मृतक चंदन कुमार के भाई चंद्रशेखर ने पुलिस को तहरीर लिख कर दी थी जिसमें चंद्रशेखर ने प्रियंका उसके दोस्त कृष्णा चौहान प्रियंका की मां उसके पिता और उसके भाई को हत्या आरोपी बताया गया था, पुलिस ने धारा 457, 380, 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया और प्रियंका पर निगाहें जमा दी, इस काम के लिए स्वाट, सर्विलांस टीम को लगाया गया, कृष्णा चौहान की कॉल डिटेल खगाली गई तब घटना के वक्त कृष्णा चौहान को चंदन कुमार के पास पाया गया, मोबाइल ने खोला राज प्रथम दृष्टया के सामने आ रहा है कि 5 और 6 जून की रात चंदन कुमार का झगड़ा कृष्णा चौहान के साथ उसी के घर में हुआ इस दौरान चंदन कुमार का मोबाइल कृष्णा चौहान ने ले लिया था, जो पुलिस ने कृष्णा चौहान के कब्जे से बरामद कर लिया है अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रियंका और कृष्णा चौहान की दोस्ती चंदन कुमार को बर्दाश्त नहीं थी, जिसका विरोध करने पर चंदन कुमार की पत्नी प्रियंका और कृष्णा चौहान ने मिलकर चंदन कुमार का पहले गला दबाया और बाद में उसे फंदे पर लटका दिया और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने प्रियंका कृष्णा चौहान को गुरुवार की सुबह रोडवेज स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है