लॉकडाउन के बाद देश की प्रसिद्ध सब्जीमंड़ी से किसान लापता

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/06/20 04:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- विनोद अड़जरिया बरूआसागर(झाँसी)- सरकार द्वारा भले ही लॉकडाउन खोल दिया गया हो, लेकिन आज भी किसान बाजार में किसानों का टोटा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। बरूआसागर की सब्जी मंडी में किसानों और व्यापरियों ने सरकार के नियमों पर सवाल उठाते हुए अपनी समस्या साझा की। अलग पहचान को मशहूर बुंदेलखंड के साथ पूरे देश मे अपनी एक अलग पहचान रखने वाला बरुआसागर जँहा अदरख, अरबी रतालू सहित अन्य सब्जियों का बड़ा कारोबार इस लॉकडाउन के चलते अब इसका सीधा असर किसानों एवं व्यापारियों के चेहरे पर देखने को मिलता नजर आने लगा है। व्यापारियों एवं आढ़तियों सहित कृषकों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा वर्ती जा रही नियम कायदा कानून की सख्ती के कारण हम लोगों को अपना कारोबार करने में बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी मशीनरी पर सवाल सब्जी व्यापारी एवं आढ़तिया संघ के अध्यक्ष टीटू सरदार सहित कुछ कृषकों ने बातचीत के दौरान बताया इस थोक अदरख मंडी में सरकारी मशीनरी के नियमों के कारण सभी परेशान है। आवश्यकता है कि एक राय होकर दोबारा नई रणनीति तय की जा सके, जिससे किसान मंडी पहुंच सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश