कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, झांसी में मिल गए और नए 4 मरीज, हालात हो सकते है बदतर

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/06/20 10:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार ने तमाम कोशिश की 4 लॉक डाउन लगाए गए, पांचवा लॉक डाउन चल रहा है, जिसमें आमजन को बाहर निकलने की आजादी भी दी गई, लेकिन उसका दुरुपयोग होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट बुधवार को झांसी में नए 4 कोरोना संक्रमित मरीज जांच में सामने आए, बुधवार को कुल 49 टेस्ट किए गए थे, 4 नए मरीजों में 3 मरीज तालपुरा के हैं और एक मरीज वीरांगना नगर का है, झांसी में अब तक टोटल 66 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 36 मरीज ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ होने के बाद 2 मरीजों को छुट्टी मिल गई है अब तक कुल 32 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं, झांसी में के मेडिकल कॉलेज में 21 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, अब तक कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, बुधवार को एक और मरीज की मृत्यु हो जाने की पुष्टि की गई है, जिसका कार्डियोवास्कुलर का इलाज चल रहा था, अब भी ना समझे तो सरकारी स्तर पर लगातार अपील की जा रही है कि भीड़ से बचें, मास्क लगाकर सेनेटाइज करते हुए घर से बाहर निकले जरूरी काम से ही बाहर निकले, बावजूद इसके झांसी की सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते वाहन यह तय कर रहे हैं कि लोग बेपरवाह है, अपने आगे किसी को सुनना नहीं चाहते, बगैर किसी एहतियात के ज्यादातर लोग घूम रहे हैं, अगर हालात यही रहे तो मंजर डरावना हो सकता है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश