कोरोना संक्रमण का झांसी में काला दिल, 9 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ी

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/06/20 17:23 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, झांसी वासियों सावधान हो जाइए, कोरोना संक्रमण को लेकर झांसी के लिए सोमवार का दिन बहुत भारी रहा, 121 टेस्ट किए गए, जिसमें 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, यह मरीज तालपुरा / पन्नालाल का हाता / मऊरानीपुर / कटरा / पुंछ इलाकों से मिले हैं, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, इन इलाकों की स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन आमजन अपनी जिम्मेदारी शायद भूल चुका है, दिनभर भीड़ लगी रहती केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार ने आम जनता को सामान्य जीवन में लौटने का एक और अवसर दिया था, जिसके अंतर्गत झांसी को भी आवाजाही करने की छूट मिली थी, शायद हम लोगों ने उसका दुरुपयोग किया है, जो कि आज भी जारी है बेवजह घर से बाहर निकलना, बिना मास्क लगाए हुए घर से बाहर निकलना, भीड़ में एकत्रित होना, सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन ना करना उसी का खामियाजा है 1 दिन में 9 मरीज मिले हैं अगर एहतियात नहीं बरती गई तो आने वाले दिन और भारी हो सकते हैं कहीं यह ना हो कि मिली हुई छूट को सरकार वापस ले ले और हमें वही वक्त देखना पड़े जो आज से 1 महीने पहले लॉक डाउन में चल रहा था, अब तक की स्थिति झांसी में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक मिल चुके हैं कुल 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज,18 कोरोना एक्टिव मरीजों का चल रहा है इलाज इलाज के बाद 36 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं नेगेटिव, इलाज के बाद 30 मरीजों को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी, अब तक ओवरऑल टेस्ट - 4858, ऑवरॉल नेगेटिव - 4528, यह आंकड़े देख कर सभी को चिंता करनी चाहिए और जीवन शैली में बदलाव लाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे कि अब तक जो सरकारी स्तर पर प्रयास हुए जो हमने त्याग किया वह बेकार ना जाए,



बुंदेलखंड

देश / विदेश