आक्रोशित किसानों ने गोवंश को तहसील में किया बंद, प्रशासन असमंजस में

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/06/20 00:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी जिले की मोठ क्षेत्र में किसान आक्रोशित होकर तहसील पहुंचे, उन्होंने गोवंश को तहसील प्रांगण में बंद कर दिया और गौशाला बनाए जाने की मांग की, किसानों का आरोप था कि उनकी फसल गाय खा रही है और अधिकारी गौशाला बनाने में कोताही बरत रहे हैं, किसानों ने सैकड़ों गाये लाकर मोठ तहसील प्रांगण में बंद कर दी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया, कई बार किसानों को प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे, गोवंश के लिए गौशाला मामला झांसी जिले के मोठ तहसील का है, जहां तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़े बेलमा से भाजपा नेता सुरजीत राजपूत समेत किसान सैकड़ों गाये लेकर मोठ तहसील आए, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तहसील के दरवाजे बंद करा दिए, जिसे देख किसान भड़क गए और दरवाजे पर मौजूद होमगार्डों और किसानों के बीच जमकर झड़प होती रही, आखिर में किसानों के हल्ला बोल के आगे प्रशासनिक अधिकारी मजबूर हो गए और दरवाजा खोलना पड़ा, उसके बाद सभी गायों को तहसील प्रांगण में बंद कर दिया, उसके बाद घंटों प्रशासन ने किसानों को समझने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और पूरे तहसील प्रांगण में गायों से हड़कंप मचा रहा, वहीं किसानों ने प्रशासन पर यह आरोप लगाए हैं कि उनके घर में गौशाला नहीं वनावाई जा रहीं हैं, बाद में मोठ तहसील से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गायों को तहसील प्रांगण से खदेङकर बाहर छोङ दिया, DDO से बोल दिया गया मोठ एसडीएम ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने दूरभाष पर बताया कि उनके पास में गोवंश लेकर तहसील आने जैसी कोई जानकारी नहीं थी बहुत पहले एक प्रार्थना पत्र आया था जिस के संबंध में बीडीओ को जमीन चिन्हित कर गौशाला बनाए जाने के निर्देश दे दिए गए थे किन्ही वजहों से गौशाला भी नहीं बन पाई है किसान आक्रोशित हैं और उन्होंने यह मामला इतना बढ़ा दिया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश