मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और चर्च सभी सैनिटाइज, कुछ घंटों के इंतजार के बाद होंगे दर्शन

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/06/20 02:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लॉक डाउन फाइव चल रहा है, कई बातों में रियायत दे दी गई है, लेकिन जिसका सभी को इंतजार था वह पल आने में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं, जब धर्मस्थल खुल जाएंगे, अकीदत मंद अपनी प्रार्थना कर पाएंगे, झांसी में सिद्धेश्वर मंदिर, सेंट ज्यूड चर्च, झोकन बाग गुरुद्वारा और इलाइट मस्जिद बड़े धर्मस्थल माने जाते हैं, दरवाजे पर लगा ताला कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद आम जनजीवन छोड़िए, आम जनता के घर के दरवाजे छोड़िए, धर्म स्थलों तक का दरवाजा बंद हो गया था, जो लोग मंदिर में भगवान के दर्शन किए बिना अपना काम शुरू नहीं करते थे, जो लोग मस्जिद में बगैर नमाज़ पढ़े अपना दिन शुरू नहीं करते थे, जो लोग गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेके बगैर किसी काम की शुरुआत नहीं करते थे जो लोग चर्च जाकर प्रार्थना करने के पहले नई जगह नहीं जाते थे, वह लोग काफी परेशान थे और अब मंदिर खुल जाने से उन्हें सीधी राहत मिली है, सभी धर्म स्थल सैनिटाइज किए जा रहे हैं पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है कि बगैर मास्क पहने कोई धर्मस्थल के अंदर दाखिल नहीं होगा, इन सारी बातों को लेकर धर्म स्थल पहुंचकर झांसी मेयर रामतीर्थ सिंघल खुद भी हर स्थल का जायजा ले रहे हैं, धर्म स्थलों पर पांच-पांच की कतार में जाएंगे श्रद्धालु, मंदिरों पर सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक की दर्शन होंगे, झांसी में रामतीर्थ सिंघल ने खुद मंदिर को सेनीटाइज किया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश