लॉक डाउन को कामयाब करने की लिये, पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा व्यवस्था

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/04/20 03:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस में लॉक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहो पर सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लिया गया एस पी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने इलाइट चौराहे पर सभी रोडो पर चैकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई झांसी के चौड़े चौराहों पर टूबे की जगह बन वे कर दिया गया एक साइड वेरियस से पूरा बंद कर दिया क्या पुलिस लाइन और ऑफिस में जो भी सफाई का गया है उनको भी फिर डियूटी पर निकाल दिया सभी थानों का पुलिस सोच आज रामनवमी है सभी मंदिरों पर पुलिस की डियूटी लगा दी जुमे की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों पर भी फोर्स लगा दिया गया सुरक्षा के कड़े इंतजाम एस पी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि कम पुलिस फोर्स मैं भी इस लॉक डाउन को भी इंफोर्स कर लें वास्तविक लोगों को ही निकलने दिया जा रहा है रोज अच्छी खासी संख्या में चालान भी कर रहे हैं कुछ गाड़ियों को सीज कर रहे हैं जिसमें 188 के तहत मुकदमे भी दिखे जा रहे हैं लॉक डाउन को शक्ति से पालन कराया जा रहा है 188 के तहत  5-6 मुकदमे भी लिखे गए शहर के मोहल्लों मैं भी शक्ति की जा रही है जो लोग नहीं मान रहे हैं उन पर सख्त  कार्रवाई की जा रही है



बुंदेलखंड

देश / विदेश