Share via
Whatsapp
झांसी, बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम नोहरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, बृजेश लोधी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि हरभजन लोधी और उसके 10 साथियों ने एक राय होकर लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे बृजेश घायल हो गया, मामला जमीनी रंजिश का बताया जा रहा है, पुलिस ने शिकायत मिलते ही धारा 147, 149, 323, 504, 308, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, खूनी रिश्ते शर्मसार बृजेश और उसका पिता जगत राजपूत समेत तीन लोग घायल हुए हैं, जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, वह परिवार और बृजेश का परिवार आपस में रिश्तेदार है, यह लोग पहले तालबेहट में डैम के पास रहते थे, भूमि अधिग्रहण के बाद विस्थापित होकर बबीना आकर रहने लगे, यहां जमीन सभी लोगों के नाम पर थी, उस पर कोई मुकदमा चल रहा था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में आए दिन झगड़ा होता था, बीते गुरुवार और शुक्रवार को पंचायत भी रखी गई थी, जिससे आपसी सुलह नामा करके मामला निपट जाए, लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद हरभजन लोधी और उसके 10 साथियों ने बृजेश के घर जाकर तीन लोगों पर हमला कर दिया घर में तोड़फोड़ भी की गई, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है,