लॉक डाउन के बाद पार्क की बहार बरकरार, लोग ले रहे हैं स्वच्छ हवा का आनंद

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/06/20 00:51 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी लॉक डाउन के चलते देश/ प्रदेश के सारे पार्को को बंद किया गया था, आम जनमानस में मायूसी छा गई थी, लोगों ने अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए अपने ही घर की छत पर आंगन में चलने का प्रयास किया, जब से पार्क खोले गए तभी से आम जनमानस के चेहरों पर खुशी की लहर आई, मॉर्निंग वाक में लोगों ने अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए पार्को में जाना शुरु कर दिया, जब हमारी टीम ने वहां पर वाक रहे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि  हम उत्तर प्रदेश सरकार एवं झांसी प्रशासन का बहुत धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पार्को  को खोलने का काम किया और लोगों की समस्याओं का समाधान किया,  सोशल डिस्टेंस की अनदेखी हालाकी  यह भी देखने को मिला कि पार्क में घूमने वाले लोग सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर रहे हैं,  कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बगैर मास्क के पार्क मे घूमने चले आए, सिक्योरिटी गार्ड और पुलिसकर्मियों ने लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस रखने को कहा गया तो लोगों ने अपनी मजबूरियां बताना शुरू कर दी, बहरहाल पार्क में महिलाएं एवं बच्चों ने भी जमकर आनंद लिया !



बुंदेलखंड

देश / विदेश