सोच समझकर जाना झांसी जिला अस्पताल 

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/06/20 22:17 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिला चिकित्सालय में मरीजों की आवक शुरू हो गई है, हर दिन अब यह संख्या 500 मरीजों पार करने लगी है, जिला अस्पताल में अब पहले की तरह फालतू लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है, आमतौर पर लोग टहलते हुए ही जिला अस्पताल आ जाते थे और लाइन लगाकर पात्र मरीजों के लिए बाधा का कारण बनते थे, जो बंद हो चुका है जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सक, हड्डी विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी, बाल रोग चिकित्सक, फ्लू कॉर्नर, इमरजेंसी ए आर बी, दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है, 400 से 500 मरीजों का इलाज ओपीडी के माध्यम से किया जा रहा है, इन दिनों फिजीशियन और स्किन चिकित्सकों की ओपीडी नहीं हो पा रही है, जो कि जल्द ही शुरू की जाने वाली है,  सीएमएस डॉक्टर एमसी वर्मा ने बताया कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक शुरू है, जिसका हर दिन मरीजों को लाभ मिल रहा है, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए मुख्य द्वार से ही जमीन पर गोले बनवा दिए गए हैं, इसका आम जनता पालन कर रही है, इसकी मॉनिटरिंग के लिए गार्ड लगाए गए हैं, जो लगातार देखरेख करते हैं, मुख्य द्वार के आगे ओपीडी के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, उसके बाद ही एंट्री मिलती है गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था की जाती है, जबकि और मरीजों को जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश