अमेठी में मिले आठ में कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ़ाई गई एहतियात

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/06/20 06:10 AM

Share via Whatsapp

Amethi

अमेठी, जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अमेठी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसमें अमेठी के 2, गौरीगंज के 4, जामो के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, गौरतलब है कि अब तक सैकड़ों कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई है, जिसमें अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले 191 है, 121 एक्टिव मरीज है जिले में वर्तमान में एक्टिव केस 121 है, अब तक इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके 70 मरीजों को उनके घर भेजा जा चुका है, मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि मरीजों के इलाज में कतई लापरवाही न बरती जाए सोशल डिस्टेंस व अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का इलाज करें, जिससे अच्छे परिणाम सामने आ सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश