पॉलीथिन का प्रयोग करना पर्यावरण पर आघात - डी प्रदीप कुमार

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/06/20 06:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर, वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से पुलिस लाइन मैं वृक्षारोपण किया गया, झाँसी में आयोजित पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी डी प्रदीप कुमार द्वारा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गणों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की अनिवार्यता एवं वृक्षारोपण की उपयोगिता से अवगत कराते हुए वृक्षारोपण किया गया, ध्यान देने हेतु लोगों से अपील 1.पानी का आवश्यकतानुसार प्रयोग करें एवं इसका दुरुपयोग न करें। 2.वाहनों का प्रयोग कम से कम करें, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बचे। 3.विद्युत ऊर्जा का संरक्षण करें एवं सौर्य ऊर्जा से संचालित उपकरणों को ज्यादा प्रयोग में लायें। 4. पॉलीथीन का प्रयोग पर्यावरण के लिए हानिकारक है अतः जूट से बने थैले का प्रयोग करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झाँसी रामजीत यादव, कार्यक्रम का संचालन कर रहीं समाजसेविका डॉ नीति शास्त्री तथा एनएसएस, यूनिसेफ के वालेंटियर्स,प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी.ए.सी के रिक्रूट आरक्षी गणों एवं मीडिया बंधुओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में उपरस्थित समस्त अतिथि गणों को तुलसी का पौंधा भेंट किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश