मेडिकल कॉलेज की महिला स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, झांसी में 9 हॉट स्पॉट एक्टिव

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/06/20 10:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लॉक डाउन 5 में आमजन की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है, सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स का प्रयोग करना बहुत जरूरी हो गया है, गुरुवार को कोरोना जांच लैब से एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को पॉजिटिव पाया गया, महिला स्वास्थ्य कर्मी मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रही थी, जिसके बाद झांसी में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है, अब तक कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक कुल पॉजिटिव 32 मरीज नेगेटिव आ चुके हैं, जिसमें से 28 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, बाकी मरीजों का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, 16 स्थानों पर प्रशासन की निगाह संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जो स्थान चिन्हित किए गए थे, उनमें अंतिम मरीज मिलने के 21 दिन बाद वह एरिया हॉटस्पॉट मुक्त घोषित हो जाएंगे, वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट इस प्रकार है, बिसात खाना 4 मरीज, देवरी सिंह पुरा 2 मरीज, शिवाजी नगर 1 मरीज, चिरगांव 2 मरीज, तालपुरा 3 मरीज, मऊरानीपुर कस्बा 1 मरीज, मऊरानीपुर 1 मरीज, कैलाश रेजिडेंसी एक मरीज गरौठा गुड़ा गांव एक मरीज मिला था, अगर इन स्थानों से कोई नया मरीज नहीं मिला तो इन 9 स्थानों में 14 जून से लेकर बारी बारी से 25 जून तक सभी स्थानों को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा, इसलिए सभी लोग जिम्मेदारी से अपना जीवन निर्वहन करें, संकल्प लें कि अब हॉटस्पॉट बनने नहीं देंगे, कोरोना रोकथाम के तहत जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे और झांसी को ग्रीन जॉन में लाए जाने में पूरा सहयोग करेंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश