सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरुआसागर का औचक निरीक्षण, डीएम ने कहा कुछ खास

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/06/20 05:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने गुरुवार को बरुआसागर पहुंचकर खास निर्देश दिए, DM ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरुआसागर कोविड-19 एल-1 हास्पिटल बनाया गया है। इसमें 100 बेड के साथ सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाये। हास्पिटल को लगातार सेनेटाइज्ड करते हुये समुचित साफ-सफाई की जाये। बरुआसागर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किये जाने का प्रयास होगा। बरुआसागर झील की साफ सफाई करते हुए सौन्दर्यीकरण किया जाएगा ताकि पर्यटको को आकृर्षित किया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरुआसागर का औचक निरीक्षण करते हुये D M ने कहा कि एल-1 हास्पिटल में सारी व्यवस्थाये पूर्ण कर ले ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजो को रखा जा सके। औचक निरीक्षण में बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायज़ा लिया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड-19 से निपटने के लिये एल-1 हास्पिटल बनाये जाने की जानकारी दी, जिसमें 100 बेड की व्यवस्था की गयी है। यहां सारी सुविधाये उपलब्ध होगी। वार्ड को लगातार सेनेटाइज्ड करने व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए, दुर्ग का नजारा जिलाधिकारी ने बरुआसागर भ्रमण में दुर्ग व झाील का भी निरीक्षण करते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड में पर्यटन की असीम सम्भावनाये है। यदि दुर्ग, झील व तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया जाये तो पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। बरुआसागर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिये जल्द ही झील को विकसित और आकषित करने के लिये कार्ययोजना तैयार की जायेगी। झील की सफाई कराई जाएगी इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और झील के सौंदर्य मैं निखार आएगा ।झील के सौंदर्य से पर्यटक आ सकेगें और क्षेत्र के लोगो को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राहुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश