ऐसी समाज सेवा जो बनी नज़ीर, प्रवासियों की वापिसी पर उपहार

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/06/20 21:25 PM

Share via Whatsapp

Coach

कोंच , कोरोना संक्रमण का प्रथम चरण गुजर चुका है ,लाखों मजदूरों और श्रमिकों का पलायन हुआ कई लोगों की नौकरी गयी ,तमाम राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और कमोबेश अभी जारी भी है । इन सबके बीच हर जगह कुछ ऐसी संस्थाएं और ऐसे लोग थे जो बिना किसी महत्वाकांक्षा और स्वार्थ के चुपचाप अपना काम करने में लगे हुए हैं । सामुदायिक रसोई का संचालन गणेश सेवा समिति कोंच (रजि.)द्वारा सामुदायिक रसोई का संचालन ,प्रवासियों की वापिसी पर भोजन वितरण ,स्टेशन पर भोजन वितरण किया गया, समिति के उपाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गणेश सेवा समिति रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था है ।हम लोगों के द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दो चरणों तक कोंच नगर में सीता रसोई का संचालन किया गया, जिसमें गरीब और मजबूर निसहाय लोगों को प्रतिदिन भोजन पैकेट का वितरण किया गया ,इसके पश्चात हाइवे पर प्रवासियों को भोजन फल साबुन मंजन नाश्ता इत्यादि का वितरण पंद्रह दिन तक किया गया ।इसके साथ साथ स्टेशन श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में भूख और प्यास से परेशान यात्रियों के लिए पानी भोजन और जलपान का प्रबंध किया गया । कार्य आसान नहीं था उन्होंने कहा ये कार्य आसान नहीं था लोगों को लगता था हम लोग नगर में कोरोना का प्रसार कर देंगे ,सोशल मीडिया पर तमाम तरीके के व्यंग कसे गए पर हम सभी ने ठान लिया था कि भूख और प्यास से लोगों को परेशान नहीं होने देंगे ।सभी से यही गुजारिश है ये कोरोना का संकट काल है लोग भूख प्यास और बेरोजगारी से परेशान होकर भटक रहे हैं, ऐसे में एक दूसरे की मदद करें यही सबसे बड़ा धर्म है। अध्यक्ष सुधीर सोनी ने सभी दानदाताओं और नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सभी कार्य आप सभी के सहयोग से ही संभव हो पाए है । इस पुनीत कार्य में सुशील दूरबार, मिरकु महाराज ,हरिश्चन्द्र तिवारी पूर्व अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति कोंच,अमित यादव सभासद नगरपालिका कोंच ,जगराम बाबूजी ,रेवती रमण, दीपक अग्रवाल गामा ,कांति पटवा ,बंटी यागिक इत्यादि तमाम सदस्य प्राण प्रण से जुटे हुए हैं



बुंदेलखंड

देश / विदेश