Covid 19 की महा प्रलय में बिना फिजिशियन के चल रहा रेलवे अस्पताल, गुटबाजी हावी

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/06/20 19:50 PM

Share via Whatsapp

Jhans

झांसी, रेलवे अस्पताल झांसी इन दिनों खुद घायल सा दिखाई दे रहा है, मरीज आ रहे है, लेकिन डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों को अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, लंबे समय से फिजीशियन ना होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर बाल रोग चिकित्सक भी अस्पताल में नहीं, स्थिति इस कद्र बेकाबू हो चुकी है कि मरीज अब रेलवे अस्पताल आने में भी कतराते हैं, सबसे बड़ी दिक्कत तब शुरू होती है जो कोविड-19 जैसी महामारी का देश सामना कर रहा है, ऐसे में गुटबाजी के चलते चिकित्सकों का अस्पताल में ना होना चिंता का विषय है,बड़ा सवाल ये कि कोविड-19 का सामना रेलवे कर्मी कैसे कर पाएंगे, गुटबाजी चरम पर रेलवे चिकित्सालय 205 बेड का डिवीजन का बडा अस्पताल है। यहां आने वाले मरीज बड़ी शिद्दत से डॉक्टरों का इंतजार करते हैं, और मायूस होकर चले जाते हैं, गुटबाजी के चलते डॉक्टर यादव का तबादला करा दिया गया, गुटबाजी का शिकार बने डॉक्टर यादव के जाने के बाद से यहां सरकारी राशि का जमकर बंदरबांट हुआ, रेलवे के मरीजों को रेलवे चिकित्सालय में दिक्कत दिखाकर अन्य निजी नर्सिंग होम में भेजा गया, बड़े स्तर पर उन अस्पतालों के बिल बने, उनका पेमेंट कराया गया, ये सिलसिला लंबे वक्त से जारी है, मरीज नहीं है या चिकित्सक रेलवे चिकित्सालय में किसी भी फिजीशियन का ना होना, सीधा इशारा करता है की रेलवे चिकित्सालय में मरीजों का आना बाधित किया जाए, जिससे मरीज प्राइवेट की तरफ अपना रुख कर ले, आईसीयू की हालत बद से बदतर हो चुकी है, गंभीर मरीजों को यहां लाने की बात रेलवे कर्मी सोच भी नहीं सकते, स्थिति परेशानी भरी है लेकिन गुटबाजी व्यवस्थाओं पर हावी है, कोई कार्यवाही नहीं एडीएमओ डॉ सिंह एक माह पूर्व बगैर किसी सूचना के रेलवे अस्पताल से चले गए, यहां मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे की तरफ से अब तक उनकी अनुशासनहीनता पर कोई कार्यवाही की जा रही है, कोई स्थाई सीएमएस न होने के कारण स्थिती और बिगड़ती जा रही है। जो प्रभावशाली लोग दशकों से रेलवे अस्पताल में जमे हुए हैं वह किसी भी काबिल डॉक्टर को यह टिकने नहीं देते, उनकी सीधी सोच रहती है कि वर्चस्व कायम करने के लिए गुट बंदी जरूरी है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश