कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की दरकार

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/06/20 07:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- रवि वर्मा सेठी झांसी, लॉक डाउन 5 चल रहा है, बाजार खुल रहे हैं, लोगों की आवाजाही हो रही है, ऐसे में सोशल डिस्टेंस मेंटेन होने की वजह से कोरोना वायरस से काफी हद तक झांसी को राहत मिलती दिख रही है, कोविड-19 जांच के लिए झांसी लैब में हर दिन 100 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें लगातार सभी रिजल्ट नेगेटिव आ रहे हैं, मंगलवार को झांसी लैब में 124 सैंपल टेस्ट किए गए,सभी टेस्ट का परिणाम "नकारात्मक" आया, झांसी में अब तक कुल 42 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, मेडिकल कॉलेज में हो रही बेहतर इलाज की बदौलत 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब नेगेटिव हो चुके हैं, 26 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, मेडिकल कॉलेज में कुल 6 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिम्मेदारी बढ़ गई लॉक डाउन फाइव में एक तरफ रेल सेवा शुरू हो चुकी है, बस सेवा शुरू हो चुकी है, लगातार बाहरी लोगों का झांसी आवागमन हो रहा है, ऐसे में नगर वासियों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर का प्रयोग बेहद जरूरी है, इसे ध्यान रखते हुए घर से बाहर निकले, इसके अलावा भीड़ वाले इलाके से बचने की कोशिश करें, बाजार भी तय वक्त से ज्यादा खुल रहे हैं इस कारण बाजार में भी भीड़ का हिस्सा ना बने, यह हमारी खुद की जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन हमारी प्राथमिकता होनी ही चाहिए,



बुंदेलखंड

देश / विदेश