राजधानी में टिड्डी दल ने दी दस्तक, क्षेत्र के लोगों में दहशत

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/05/20 04:27 AM

Share via Whatsapp

Luckhnow

लखनऊ, ईरान से पाकिस्तान उसके बाद राजस्थान और अब उत्तरप्रदेश में टिड्डी दल का आतंक चरम पर है, ग्रामीणों के पेट पर टिड्डी दल सीधी चोट कर रहा है, गांव वाले खेत में खड़ी फसल को बचाने में नाकामयाब है, प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है, लेकिन टट्टी दल पूरी तरह से सक्रिय है, उत्तर प्रदेश में एंट्री करने के बाद झांसी, ललितपुर जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करते हुए अब तक लखनऊ पहुंच गया है,, राजधानी में टिड्डियों का झुंड मोहनलालगंज के 2 गांवों में देखा गया, कृषि विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा टिकरन खेड़,दईहर में पहुंचे टिड्डी दल की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, फसल को बचाने वाला जनजीवन को सामान्य करने के लिए क्लोरोपायरी दवा का छिड़काव किया जा रहा है, गौरतलब है कि टिड्डी दल पूरी तरह से फसल को नष्ट कर देता है पत्तों को खा जाता है जिसकी वजह से सब्जी उगाने वाले किसान और सहयोगी लोग इस दल से त्रस्त आ चुके हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश