माँ धूमावती का किया पूजन अर्चन कर की प्रार्थना

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/05/20 08:08 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में हजरयाना स्थित राय भवन में लॉक डाउन की चलते महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने मां धूमावती जयंती पर घर पर पूजन जप आदि किया साथ में मां धूमावती से प्रार्थना की पूरे विश्व से कोरोनावायरस जड़ से खत्म हो जाए फिर से देश खुशाल हो जाए अजीत राय ने धूमावती की कथा सुनाते हुए एवं पूजा की विधि बताते हुए कहा सफेद रंग के फूल आक के फूल सफेद वस्त्र केसर अक्षत सफेद तिल धतूरा सुपारी दूबा गंगाजल शहद कपूर चंदन नारियल आदि का प्रयोग करके आसन पर बैठकर मन लगाकर पूजा करें रुद्राक्ष की माला से धूमावती मंत्र 108 बार जब करें धूमावती मंत्र। ऊं धूं धूं धूमावती स्वाहा मां के सोम स्वरूप की पूजा करनी चाहिए धूमावती का मंत्र बोलते हुए राई में नमक मिलाकर होम करने से शत्रु नाश होता है एवं नीम की पत्ती सहित देसी घी का होम करने से कर्ज मुक्ति मिलती है काली मिर्च देसी घी से होम करने से कोर्ट कचहरी मामलों में विजय मिलती है एवं कारागार से मुक्त हो जाता है जटा मासी काली मिर्च घी से होम करने से जन्म कुंडली के सभी अकारक गोचर मारक एवं ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं मां धूमावती को सर्वोच्चम मीठी रोटी देसी घी का होम करने से प्राणी के जीवन में आया घोर से घोर संकट समाप्त हो जाता है मनोकामना पूर्ण एवं सुख समृद्धि मिल जाती है अजीत राय ने धूमावती की कथा सुनाते हुए कहा की एक समय सती शिव के साथ हिमालय पर घूम रही थी तभी सती को जोरों से भूख लगी उन्होंने शिवजी से कहा मुझे भूख लगी है भोजन का प्रबंध करो शिव ने कहा अभी प्रबंध नहीं हो सकता तब सती ने कहा मैं तुझे खा जाऊंगी और वह शिव को निकल गई भगवान शिव ने उनसे अनुरोध किया मुझको बाहर निकालो तो उन्होंने उगल कर शिव भगवान को बाहर निकाल दिया जैसे ही भगवान बाहर आए उन्होंने श्राप दिया तुम विधवा रूप में रहोगी स्त्रियों को धूमावती की पूजा वर्जित हैं इस अवसर पर शिवकुमारी राय लक्ष्मी राय तानिया राय प्राची राय अंकित राय अभिषेक राय आदि उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश