जलभराव से परेशान है क्षेत्रवासी, राजेंद्र सिंह राजपूत ने उठाई आवाज

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/05/20 06:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, रक्सा इलाके में पानी की किल्लत गहराती जा रही है, आम जनमानस पेयजल के लिए परेशान है, पानी के टैंकरों से बमुश्किल पूर्ति हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर गंदगी की वजह से सड़क पर निकलना दूभर हो गया है, मेन हाईवे के बगल में सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है, कई दिनों तक सफाई नहीं होती, इस मामले के बारे में जब क्षेत्र वासियों ने बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा से बात की, तो उन्होंने पत्र लिखकर संबंधित विभाग को एक्शन लेने को कहा, कैसे सुधरेंगे हालात रक्सा के बीच वाले पुल मैं जगह जगह गड्ढे है, 3 साल नाली की सफाई नही हुई और न ही सबवे के नीचे सफाई नही होती है, मंडल महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि नालियों में गंदगी कई महीनों से भरी पड़ी है, सफाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा होता है, कर्मचारी किसी की बात नहीं सुनते, कभी-कभार सड़क पर झाड़ू लगती है तो वह कूड़ा भी नालियों के अंदर भर दिया जाता है, जिससे गंदे पानी का निकास वक्त से नहीं हो पाता, जलभराव की वजह से जहां एक तरफ सड़क कट रही है तो दूसरी ओर मच्छरों की वजह से आसपास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक को लिखे पत्र में बबीना विधायक ने लंबे समय से हो रही लापरवाही में चिंता व्यक्त की है साथ ही जल्द से जल्द एक्शन लेने को भी कहा है अब बबीना विधायक के पत्र को परियोजना निदेशक कितना गंभीरता से लेते हैं यह देखने वाली बात होगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश