झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर दुखी हुए मंत्री सुरेश खन्ना, जल्द गिरेगी लापरवाहो पर गाज

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/05/20 03:15 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, यहां उन्होंने मरीजों से बात की, स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात भी की, व्यवस्थाएं देखकर मंत्री सुरेश खन्ना असंतुष्ट दिखे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान व्यवस्था नाकाफी है, सुधार की बहुत गुंजाइश है, मरीजों को दिक्कत है क्यों आ रही हैं इस बात का आंकलन किया जा रहा है, लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही जरूर की जाएगी, सुरेश कुमार खन्ना मंत्री संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि मैं यहां इमरजेंसी सेवाएं और कोविड-19 व्यवस्थाओं को देखने आया हूं, पहले पहुंचे कानपुर सुरेश खन्ना ने कहा कि पहले मैं कानपुर गया था, अब झांसी आया हूं मैंने इमरजेंसी सेवाओं का से खासतौर से जायजा लिया, सरकार ने नई मशीन प्रोवाइड कराई है जिससे जांच की रिपोर्ट तुरंत आ सके , क्योंकि इमरजेंसी सर्विसेज तभी दिया सकती है, जब मरीज के पॉजिटिव या नेगेटिव होने का पता चल जाए, झांसी में है चार मशीन झांसी में चार मशीनें हैं, जिससे 40 से 50 जांच आसानी से हो सकती है, इसकी रिपोर्ट दो-तीन घंटे में आ जाती है, खासतौर पर मरीजों से बात की तो पेशेंट ने भी दिक्कते बताई, मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यहां पर सीएमएस और अन्य स्टाफ जो लोग मरीजो का अटेंड करते हैं, जिन डॉक्टर का राउंड नियमित रूप से हो, पैरामेडिकल स्टाफ हो या मेडिकल स्टाफ सभी को मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, मेडिकल कॉलेज में इस बात की कमी देखने को मिली जिसका मुझे दुख है, इसकी समीक्षा करके कि एक्शन लिया जाएगा जिससे आगे ऐसे हालात ना बने, जो लोग लापरवाही करते हैं , उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पहले किया आगाह बैठक के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व में इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं आज मैं भी आया हूं मरीजों का समय रहते इलाज किया जाए, सरकार इसके लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है, फोल्डिंग बेड के विस्तार की आवश्यकता को भी जल्द पूरा किया जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश